L19/DESK : केंद्रीय सरना समिति के द्वारा 3 जनवरी से मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जंयती के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष बबलू मुंडा की अगुवाई में संम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मंच संचालन झारखंड अंदोलनकारी कुमोद कुमार वर्मा ने किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि रांची के माननीय विधायक सी पी सिंह विशिष्ट अतिथि नगर आरक्षी उपाधीक्षक कोतवाली प्रकाश सोय, यातायात आरक्षी उपाधीक्षक जीत वाहन उरांव, झारखंड आंदोलनकारी सुनील फकीरा कच्छप, जेके इन्टरनेस्ल के निदेशक जितेन्द्र सिंह,पेन्टालून्स के निदेशक सुमीत सिंह, उर्दू अखबार के संपादक, इनके अलावा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।\
समापन मैच में पहला मैच पहान ब्रदर्स कोंगे और आदिवासी फुटबॉल क्लब पंडरा के बीच खेला गया जिसमें आदिवासी कल्ब पंडरा 4/1 से विजय रहा। दुसरा मैच संत ज़ोन फुटबॉल आक्डमी और सतियारी टोली के बीच खेला गया जिसमें संत ज़ोन फुटबॉल आक्डमी 2/1 से विजय रहा और अंत में फाइनल मैच संत ज़ोन फुटबॉल आक्डमी और आदिवासी फुटबॉल क्लब पंडरा के बीच खेला गया, जिसमें आदिवासी कल्ब पंडरा 1/0 से विजय रहा।
मैच के बाद मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और समाज के गणमान्य लोगों को बैंच अंग वस्त्र मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। तृतीय चतुर्थ टीम मैनेजर को अंग वस्त्र एवं मेमोन्टो देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ 11,000 /11,000 हजार रुपए पुरस्कार समिति के सभी पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया। साथ ही द्वितीय पुरस्कार केंद्रीय सरना समिति के मुख्य पहान जगलाल पहान एवं केंद्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी एवं 51,000 रुपए का चेक दिया गया। प्रथम पुरस्कार जेके इन्टरनेस्ल स्कूल के निदेशक जितेन्द्र सिंह ने ट्रॉफी एवं एक लाख रूपए का चेक दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा मुख्य पहान जगलाल पहान, अशोक उरांव, जगरनाथ तिर्की, शोभा कच्छप, किरण तिर्की, रंजन मुंडा,शिवधन मुंडा, लक्ष्मण मुंडा, विसवास उरांव,पुनीत कुजूर, डब्लू उरांव, सुरेंद्र लिंडा, अनीता गाड़ी,मुन्ना लकड़ा, गोविंद उरांव, माठु उरांव,मुकेश मुंडा, मुन्ना हेमरोम, कजरू खलखो, आशीष मुंडा, राकेश मुंडा, राजू मुंडा, शंकर उरांव,(खेल प्रभारी) मंगल मिंज, सरोज नाथ महतो दिनेश महतो संतोष उरांव दिनेश महतो, अभिजीत विसवास, आदि उपस्थित थे।।।