L19 DESK : बोकारो जिले के करहरिया पंचायत में इन दिनों ग्राम वासियों को पानी के लिए हर रोज करना पड़ रहा है जद्दोजहद। दो-तीन किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाते हैं और रोजमर्रा की घर के खाने पीने में काम चला रहे हैं। ग्रामवासी अपने इस परेशानियों को अपने मुखिया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष भी रखा मगर इस समस्या पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। पंचायत के लोगों का कहना है कि विधायक मद से गांव में एक डीप बोरिंग किया गया है, जिसमें 2 घंटे के लिए पानी मिलता है। गांव की बड़ी आबादी दो बाल्टी पानी के लिए सुबह 4 बजे तो कभी 3 बजे से लाइन में लग जाते है। जहां सैकड़ों की भीड़ में अपने अपने हिस्से का बाल्टी भरने के लिए आपाधापी में लग पढ़ते हैं।
कई लोग टाइम से पानी बंद हो जाने के बाद निराश होकर वापस चले जाते हैं। गांव वालों की शिकायत है कि आबादी के मुताबिक डीप बोरिंग से मिलने वाला पानी ना काफी है। इतनी बड़ी आबादी में एक डीप बोरिंग होने से सभी लोगों को पानी नहीं मिल पाता जिस कारण हम लोगों को दो से तीन किलोमीटर दूर से साइकिल पर ढोकर पानी लाना पड़ता है। जिससे घर में पीने के अलावा खाना बनाने में इस्तेमाल होता है वही कपड़े धोने से स्नान आदि अन्य इस्तेमाल के लिए गांव के तालाब पर निर्भर हैं।