BOKARO : झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोर पकड़ रही हैं. झारखंड में नगर निकाय चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह चुनाव की घोषणा हो सकती है. इस बार का निकाय चुनाव बैलेट बॉक्स में और गैर दलीय होगा. अर्थात झारखंड में जिस तरह पंचायत चुनाव होते हैं ठीक उसी तरह नगर निकाय चुनाव होंगे. हालांकि चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहे हैं लेकिन फिर भी प्रत्याशी किसी न किसी पार्टी से जुड़े हुए हैं. ऐसे में विभिन्न पार्टियां अपने समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा में जुट गईं हैं.
इसे भी पढ़ें : जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे मां बेटा
गुरुवार को बोकारो परिसदन में आयोजित बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चास नगर निगम के मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की. पार्टी ने युवा नेता उमेश ठाकुर को मेयर पद के लिए चयनित किया है. बोकारो जिला अध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा कि उमेश ठाकुर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं इनके चयनित होने से पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अनुशासन के दायरे में रहकर जीत दिलाने का प्रयास करेंगे साथ ही अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

वहीं दूसरी और गुरुवार को चास में आयोजित एक कार्यक्रम में झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के अध्यक्ष निमाई महतो ने JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो की मौजूदगी में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का दामन थामा. माना जा रहा है कि निमाई महतो JLKM की तरफ से चास नगर निगम में मेयर पद के संभावित उम्मीदवार होंगे.
इसे भी पढ़ें : बीपीएससीएल ने डीवीसी को 40 करोड़ के लाभांश का चेक सौंपा
