L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ महीनों के लिए कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में नहीं रहेंगे. दरअसल, मुख्यमंत्री आवास में रेनोवेशन का काम शुरू होने वाला है. इस वजह से उन्हें कुछ महीनों के लिए दूसरा आवास आवंटित कर दिया गया है. हेमंत सोरेन का नया ठिकाना अब सीएम आवास के ठीक बगल में स्थित आवास संख्या 5 होगा. फिलहाल इस आवास संख्या 5 में आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो रहते हैं.
सुदेश कुमार महतो को आवास खाली करने के लिए सरकारी पत्र भी जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि सुदेश कुमार महतो इस बार हुए विधानसभा चुनाव में अपनी विधायकी भी नहीं बचा पाए हैं. उन्हें जेएमएम प्रत्याशी अमित कुमार महतो ने मात दी है. ऐसे में उन्हें ये आवास खाली करने का ऑर्डर मिला है.
दरअसल, सरकारी प्रावधान के अनुसार चुनाव हारने वाले विधायकों को एक महीने के अंदर आवास खाली करने का प्रावधान है. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री सह भवन निर्माण मंत्री का अनुमोदन प्राप्त होने के बाद विभागीय अवर सचिव ने बीते कल 18 दिसंबर को आदेश जारी कर दिया. आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के वर्तमान आवासीय कार्यालय परिसर का पुनर्निर्मण होने के कारण हेमंत सोरेन आवास संख्या 5 में रहेंगे.