LATEHAR : रविवार को छत्तीसगढ़ से चली खुशियों से भरी एक बस उस वक्त भयानक मातम में बदल गई जब वह झारखंड के लातेहार स्थित ओरसा घाटी पहुंची. ओरसा घाटी में नियंत्रण खोने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके कारण बस में सवार 4 से ज्यादा लोग असमय काल के गाल में समा गए. वहीं 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें से कई घायलों की हालत गंभीर है. हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.
इसे भी पढ़ें : रांची के बुढ़मू में भीड़ ने की विक्की की हत्या, मामले में 7 गिरफ्तार
सगाई समारोह में शामिल होना था
बताया जा रहा है कि बस रिजर्व कर सभी लोग छत्तीसगढ़, बलरामपुर के महाराजगंज से एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे. महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा घाटी पहुंचते ही बस अनियंत्रित हो कर उलट-पलट गई. बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चीख पुकार मच गई. हाहाकार सुनते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना में तकरीबन सभी लोगों को चोटें आई हैं. दुर्घटना होने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को जानकारी देने के साथ ही मानवता का परिचय देते हुए घायलों की यथासंभव सहायता की. उन्होंने अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की.
मौके पर प्रशासन की टीम
महुआडांड़ के एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करते हुए तत्काल राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया गया. महुआडांड़, नेतरहाट और गारू की स्वास्थ्य टीमें एंबुलेंस के साथ दुर्घटना स्थल पहुंची. घायलों को महुआडांड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ घायलों को दूसरे अस्पताल में भी शिफ्ट किया गया.
एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 30 से अधिक घायलों को उपचार के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि चिकित्सीय जांच के बाद ही मृतकों की संख्या की आधिकारिक जानकारी दी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें : कार्य के दौरान अंचल के प्रधान लिपिक गिरफ्तार, यौन शोषण का है आरोप
