राज्य स्तरीय पंचायत सहायक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवर को ग्रामीण विकास मंत्री डाक्टर इरफान अंसारी और कृषि मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे मिलकर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए दोनों मंत्रियों से निवेदन किया.संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय माननीय हेमंत सोरेन जी संघ के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के समय बोले थे कि हमारी सरकार आने पर आप लोगों का मांग पूरी की जाएगी। हेमंत सोरेन जब मुख्यमंत्री बने और जब फिर हम सभी लोग उनसे मिलकर वार्ता कीए थे तो उन्होंने भी संघ के सदस्यों को आश्वासन किए थे कि आप लोगों का जो मांग है उसको पूरा किया जाएगा।
संघ ने 253दिनों तक किया था आंदोलन
अपनी मांगों को लेकर संघ 253 दिन आंदोलन भी कर चुके हैं। आंदोलन के दरमियान 12 मार्च 2024 को मंत्रिपरिषद की बैठक में संघ की मांगों पर प्रस्ताव लाया गया और 15 मार्च 2024 को संकल्प निकल गई उसी के आधार पर पंचायती राज विभाग सभी जिला के उपयुक्त और पंचायती राज पदाधिकारी को सक्रिय स्वयंसेवकों का सूची विभाग को जमा करने के लिए बोला गया था परंतु इसी बीच दिनांक 9 .7. 2024 को पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक संदीप दुबे के द्वारा एक चिट्ठी निकल गई की पंचायत सहायकों की चयन प्रक्रिया को अपिरिहर कारणों से अगले आदेश तक के लिए रोका जाता है। इस विभागीय चिट्ठी से पंचायत सहायक संघ के सदस्यों में काफी आक्रोश है। पंचायत सहायक के सदस्य को यह लग रहा है कि माननीय चंपई सोरेन जी जब मुख्य मंत्री बने तो हम लोगों के मांग को पूरा किया गया चंपई सोरेन जी के रहते हम लोगों का घोषणा कैबिनेट से की गई थी
मंत्री से मिले पंचायत सहायक संघ के 5 प्रतिनिधि मंडल
इसी पत्र के आलोक में आज पंचायत सहायक संघ के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिले और इस पर जल्द से जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या का समाधान , हल और इस विभागीय चिट्ठी को निरस्त करने का आवेदन दिए आज मिलने वालों में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार , सचिव युगल किशोर प्रसाद , कोषाध्यक्ष बाल गोविंद महतो, जिला अध्यक्ष मंटू कुमार ,शमीम अख्तर, गौतम कुमार कुशवाहा, राजेंद्र नायक उपस्थित रहे।