L19/DHANBAD. 81 बटालियन के सीआरपीएफ जवान गुरमीत सिंह पर हुए जानलेवा हमले में वह गंभीर रूप से घायल हैं। इस मामले में उनकी पत्नी रविन्द्र कौर ने पुटकी थाना में सोमवार 13 मार्च को हमलावरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। गुरमीत सिंह पिछले पांच दिनों से अस्पताल में इलाजरत है। उसके चेहरे और शरीर पर चोट के कई निशान है। सर में खून जम गया है।
गुरमीत सिंह छतीसगढ़ के सुकमा कैम्प के तैनात है। जवान पर हमले को सीआरपीएफ ने गंभीरता से ले लिया है। सुकमा कैम्प के वरीय अधिकारी के निर्देश पर प्रधानखंता के सीओ घायल जवान से मिले। जवान होली की छुट्टी में लोयाबाद पावर हाउस स्थित घर आया हुआ था। होली की रात घर लौटने समय तेज रफ्तार से चल रही खुली जीप जेएच 15 एबी 7820 का विरोध किया। जीप पर सवार मुखिया कुसुम देवी और भाजपा नेता जय प्रकाश पासवान के पुत्र महाबीर पासवान,सोनू पासवान,जीप चालक सद्दाम हुसैन और अन्य 30 युवकों ने लाठी, डंडा, रड, पंच, हॉकी स्टिक व अन्य हथियार से गुरमीत सिंह पर हमला कर दिया।
उन्हें एसएनएमसीएच ले जाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पावर हाउस के मुकेश पासवान व अन्य लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
सीआरपीएफ जवान गुरमीत सिंह की पत्नी रविन्द्र कौर ने की करवाई की मांग
Leave a comment
Leave a comment