

L19/Sahibganj : पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर द्वारा एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली में दायर याचिका पर सोमवार को होने वाली सुनवाई टल गयी है। अब इस मामले में सुनवाई के लिये 14 सितंबर की तिथि निर्धारित की गयी है। बता दें, सैयद अरशद नसर ने राजमहल के ऐतिहासिक पहाड़ के संरक्षण व संवर्धन के लिए और अवैध खनन क्रशर व परिवहन पर संपूर्ण रूप से रोक लगाने के लिये ये याचिका दायर की थी। इस याचिका पर चेयरपर्सन शिव कुमार सिंह की पीठ में सोमवार को सुनवाई होनी थी, मगर अदालत के न बैठने के कारण सुनवाई टल गयी।
विदित हो, बीते 3 अगस्त को भी अप्रिय कारणों से सुनवाई टल गयी थी। मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली गए अरशद सुनवाई टलने से दिल्ली से रांची लौट आए हैं। इसके वजह से फिलहाल पत्थर कारोबारियों व पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों को राहत की सांस मिली है। अब सबकी निगाहें अगली सुनवाई तिथि पर टिकी हुई हैं।
पत्रकार : सूरज सुधानंद
