
L19/Simdega : सिमडेगा में फर्जी सिम की खरीद फरोख्त को रोकने के लिये सिम विक्रेताओें के साथ पुलिस ने बैठक की। इस बैठक में सिमडेगा एसपी सौरव ने सभी सिम विक्रेताओं को विभिन्न प्रकार के अपराधों जैसे साइबर ठगी, रंगदारी आदि के तहत फर्जी सिम के प्रयोग को लेकर पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिम कार्ड की बिक्री के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी किया। सिम की बिक्री के लिये दिये गये सभी मानकों का पालन करने को कहा गया है। किसी भी परिस्थिति में बिना सही कागजात के सिम कार्ड न बेचने, कागजातों का सही से जांच करने, किसी दूसरे के पहचान पत्र पर अन्य किसी व्यक्ति को सिम कार्ड न बेचने, और नजदीकी पुलिस थाना में सूचना देने को लेकर बैठक में चर्चा की गयी।
सिम विक्रेता निर्गत होने वाले सिम की विवरणी खरीददार का नाम पता और वैकल्पिक मोबाइल नंबर डेटवाइज एक पंजी में रिकॉर्ड रखने को भी कहा गया। बता दें, सिमडेगा जिले में हाल ही में ऐसा मामला सामने आया कि किसी दुकानदार द्वारा किसी शख्स के अंगूठे का निशान स्कैन न होने का बहाना बनाकर बार बार स्कैन किया गया, और उसके नाम पर एक से ज्यादा सिम बेचा गया। इसके अलावा, विक्रेताओं को ये हिदायत दिया गया कि सिम विक्रेता द्वारा फर्जीवाड़ा के तहत अगर सिम की बिक्री की शिकायत आयी, तो उस सिम विक्रेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सिमडेगा पुलिस सभी सिम विक्रेताओं से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
