L19 DESK : AI यानी आर्टिफिशियल इंटिलीजेंस। AI आजकल इंटरनेट पर इसकी खूब चर्चा है। AI का इस्तेमाल लोग धड़ल्ले से भी कर रहें है। फोटो, वीडियो, कंटेंड, वॉयस ओवर, सॉफ्टवेयर, मेडिकल, इंजिनियरिंग हर क्षेत्र में एआई का इस्तेमाल हो रहा है। बीते कुछ महीनों में एआई ने काफी नाम भी कमा लिया है, लेकिन इसके साथ ही इससे जुड़े खतरे भी लगातार बढ़ रहे है दिन ब दिन।
गौरतलब है की आए दिन आपको AI के द्वारा हो रहें नए स्कैम के बारे में पता चलता होगा। हाल ही में एक और घटना सामने आई है, जिसमें एक 59 साल की एक महिला को एआई वॉयस के जरिए ठग कर लगभग 1.5 लाख रुपये लूट लिए गए। बता दे की आजकल स्कैमर्स आपको ऐसे कॉल करते हैं, जिसमें वे आपके किसी जानने वाले और परिवार के सदस्य होने का दावा करते हैं और किसी आपसे पैसों की मांग करते हैं। चूंकि ये आवाजें Ai जनरेटेड होती हैं, इसलिए आप इनको नहीं पहचान पाते हैं। तो आपको विस्तार में बताते है क्या है AI वॉयस स्कैम और इससे कैसे बचे।
एआई Voice Scam क्या है ?
Ai के आने के साथ ही आपने कई तरह के फ्रॉड्स के बारे में सुना होगा , जिसमें डीपफेक भी शामिल है। इसी लिस्ट में एक नाम AI वॉयस स्कैम का भी है। इसमें स्कैमर्स किसी भी इंसान की आवाज की ऑडियो जनरेट करने के लिए Ai का इस्तेमाल करते हैं, जिससे लोगों को आसानी से बरगलाया जा सकता है। ये आवाजें इतनी सच्ची लगती है कि आप इन्हें पहचान ही नहीं पाते हैं और स्कैम का शिकार बन जाते हैं। स्कैमर्स इस तकनीक का उपयोग लोगों को अपनी पर्सनल डेटेल्स देने और पैसे भेजने के लिए फुसलाते हैं।
वॉयस स्कैमर्स से कैसे बचे
सबसे पहले तो कोई भी प्राइवेट कॉल आने पर सामने वाले की पहचान पूरी तरीके से लेने के बाद ही अपनी कोई जानकारी साझा करें। यदि आपसे कोई कॉल करने के साथ ही पैसे या पर्सनल डेटेल्स मागी जाए तो वो स्कैमर्स हो सकते हैं अगर किसी नंबर या कॉल को लेकर शक हो तो तुरंत कॉल काट दें और कंपनी से इसकी जांच करें। आपको अगर कोई परिवार का सदस्य बनकर कॉल करता है तो पहले नंबर की जांच करें कि कॉल वास्तव में उस व्यक्ति की है या किसी ओर की।