L19 DESK : गिरिडीह में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह मामला बिरनी थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार जिस नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है वह नौवीं कक्षा की छात्रा है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर, इससे पूछताछ कर रही है.
घर वापस जा रही थी पीड़िता
पीड़िता के अनुसार बीते सोमवरा के करीब 7 बजे वह अपने घर जा रही थी. इसी दौरान गांव के उमवि राजमनियां के पास आरोपी सिकंदर सिंह और 2 अन्य युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीड़िता के चाचा ने बताया कि बीते सोमवार जब बच्ची काफी शाम तक घर नहीं आई तो उसकी खोजबीन हमने शुरू की. तब बच्ची हमे सड़क किनारे बेहोश मिली, जिसके बाद हमने उसका इलाज कराया और घर लाए तब पीड़िता ने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया, जिसके बाद बिरनी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई.
सिकंदर की हुई गिरफ्तारी, 2 फरार
वहीं, शिकायत मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो अज्ञात आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस गिरफ्त में आए सिकंदर का कहना है कि उसने कुछ नहीं किया है, उसे फंसाया जा रहा है. वह जांच कराने को भी तैयार है.