L19 DESK : गढ़वा के बंशीधर महोत्सव को सरकार के द्वारा रोकने को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गया है। भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही और सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर आमने-सामने हैं। विधायक भानु ने सोशल मीडिया पर जमकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली वही मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक से ही कई सवाल पूछे डाले। भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया खासकर फेसबुक के माध्यम से सरकार से मांग की है कि गढ़वा स्थित बंशीधर महोत्सव को जितना जल्दी हो सके शुरू किया जाए विधायक के पोस्ट के बाद कई लोग अपने-अपने हैश टैग के साथ बंशीधर महोत्सव जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं जो फिलहाल ट्रेड कर रहा है।
आखिर मामला क्या है
झारखंड के पलामू प्रमंडल के अंतर्गत आने वाली जिला गढ़वा में 8 और 9 अप्रैल 2023 को श्री बंशीधर नगर में बंशीधर महोत्सव का होना तय हुआ था, इसको लेकर सांसद विष्णु दयाल राम काफी संजीदगी दिखाते हुए तामझाम के साथ इसकी घोषणा भी कर दिए थे। उन्होंने मेदनीनगर सहित अपने चुनावी क्षेत्र में खुद से लोगों के बीच आमंत्रण पत्र वितरण किया था महोत्सव की सारी तैयारी हो चुकी थी ,मंच तक बन गया था, पोस्टर बैनर से इलाके को काट दिया गया था ,कलाकारों का आगमन होने ही वाला था, कि 1 दिन पहले राज्य सरकार की ओर से इसे स्थापित करने का फरमान जारी कर दिया गया।
आखिर क्यूं किया गया स्थगित
सरकार द्वारा महोत्सव स्थापित करने के फरमान के बाद भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही काफी नाराज दिखे उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सवाल उठाया कि जब सुख के समय राज्य में दारू पार्टी का आयोजन किया जा सकता है तो बंशीधर महोत्सव जिसमें लाखों लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी है आखिर क्यों नहीं हो सकता। विधायक भानु ने सरकार पर एक खास समुदाय के लोगों को खुश करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि चूंकि बंशीधर महोत्सव सांसद बीडी राम और उनके प्रयास से शुरू किया गया था, जो जनभावना और लाखों लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। भानु प्रताप शाही महोत्सव को रद्द करने को लेकर इतना नाराज हुए कि वे खुद को इस महोत्सव से अलग करने की भी बात कह डाली। उन्होंने कहा कि इस तरह के राजनीति से वे इतना आहत हैं और आगामी दिनों में अपनी साख बचाने के लिए अगर सरकार इस आयोजन को फिर से करने की अनुमति देती भी है तो वे उसमें शामिल नहीं होंगे।
उधर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने विधायक भानु प्रताप शाही को जवाब देते हुए, कहा कि पहले विधायक भानु प्रताप शाही ये बताए कि भगवान न करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई गम का माहौल हो, तो कोई उत्सव करते? राज्य के मंत्री के निधन पर सरकार द्वारा उत्सव नही मनाने का निर्णय बिल्कुल सही है और जनता इस निर्णय के साथ खड़ी है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इफ्तार पार्टी कोई उत्सव नही गंगा जमुना परंपरा का एक हिस्सा है, जिसे उनकी सरकार संविधान के तहत निर्वाह कर रही है। आगे मंत्री ने कहा कि जल्द ही बंशीधर महोत्सव जिसे हेमंत सरकार ने राजकीय उत्सव का दर्जा दिया है, को पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा।