L19/Desk. झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी । झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मैट्रिक औऱ इंटरमीडिएट की परीक्षा में सात लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्रों में प्रश्न त्र पहुंचाने की प्रक्रिया शुक्रवार 10 मार्च से शुरू हो गयी है । प्रश्नपत्र सभी जिलों को अनुमंडल के अनुसार पहुंचाये जाएंगे। इस साल की परीक्षा राज्यभर में बनाए गए 14 सौ केंद्रों में ली जाएगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उनके स्कूल/कॉलेजों से दिए जा चुके हैं। परीक्षा आयोजन को लेकर जैक की ओर से सभी जिलों और परीक्षार्थियों के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बदलाव किया है। यह बदलाव सरहुल पर्व को लेकर किया गया है। इस दिन झारखंड में सरहुल पर्व मनाया जाता है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस दिन की परीक्षा तिथि में बदलाव के संकेत दिए थे। जिसके बाद जैक ने निर्णय लिया है कि 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक की परीक्षा 25 मार्च को ली जाएगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा पांच अप्रैल से शुरू होगी।
स्टूडेंट्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जैक ने बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सेंटर का निर्धारण किया है। मैट्रिक का परीक्षा केंद्र यथा संभव प्रखंड स्तर पर बनाया गया है, जबकि इंटर का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाया गया है। मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली व इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। कई ऐसे परीक्षा केंद्र भी हैं। जहां मैट्रिक व इंटर दोनों परीक्षा होगी।
रांची में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए 159 केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक की परीक्षा के लिए 102 व इंटर की परीक्षा के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। रांची से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में लगभग 82 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। रांची जिले में इस वर्ष मैट्रिक से अधिक परीक्षार्थी इंटर में हैं।