L19 DESK : झारखंड में जल्द ही शराब सस्ती हो सकती है. सरकार नई उत्पाद नीति लागू करने वाली है. दरअसल, नई उत्पाद नीति में राज्य सरकार शराब पर लगने वाली वैट को कम कर सकती है. वैट कम होने से शराब के दामों में भी गिरावट आएगा.
आपको बता दें कि फिलहाल राज्य में शराब पर 75 प्रतिशत वैट लगता है, इसे घटाकर सरकार 5 प्रतिशत करने की योजना में है. वैट कम होते ही राज्य में शराब की कीमतों में भी कमी आएगी. वहीं, इस मामले पर उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड में शराब पर वैट ज्यादा है. जबकि झारखंड के परोड़ी राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में शराब पर लगने वाला वैट हमारे राज्य से काफी कम है. जिसके वजह से लोग इन राज्यों से शराब लेकर आते हैं, इससे झारखंड को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
एक जून से नई नीति लागू होने की संभावना
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में प्रस्तावित उत्पाद नीति एक जून से लागू हो सकती है. अगर, नई शराब नीति झारखंड में लागू होती है तो शराब सस्ती हो जाएगी. वहीं, नई उत्पाद नीति के तहत खुदरा शराब दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से होगा. इसके लिए एनआइसी द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है.