L19/Dumka : सोमवार को रामगढ़ के गमहरिया हाट भारतीय स्टेट बैंक से ग्राहक सेवा केन्द्र से पैसा ले जा रहे राजेन्द्र मांझी से 1.36 लाग रुपये की लूटपाट करने के मामलें का खुलासा करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। लूट की वारदात को अंजाम देने में अंतराज्यीय गिरोह के सदस्य शामिल थे।
रामगढ़ थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसडीपीओ शिवेंद्र ने बताया कि लूट की घटना के बाद जैसे ही रामगढ़ थाना की पुलिस को वारदात कि मिलते ही थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारियों को सुचित किया और आसपास के सभी थानों को एलर्ट कर दिया। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया । सभी रास्तों पर वाहक जांच अभियान शुरू किया गया। हालांकि तब तक अपराधी हंसडीहा के रास्ते सरैयाहाट की ओर भाग चुके थे। मगर अपराधी को जानकारी मिली कि सरैयाहाट में वाहक चैंकिंग अभियान पुलिस चला रही है । इसकी खबर मिलते ही अपराधियों ने अपने वाहन को हंसडीहा की ओर मोड़ दिया।
हंसडीहा चौक पर भी पुलिस वाहन चैंकिंग कर रही थी । पुलिस को देख अपराधियों तेजी से दुमका की ओर भागने लगे । सादे रंग के बोलेरो का पुलिस ने पीछा किया और भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर सहेजना के पास पुलिस ने अपराधियों के साथ साथ वाहन को भी दबोच लिया। वाहन में पांच अपराधी सवार थे। अपराधियों के पास से लूट के 91 हजार रुपया नगद दो देसी कट्टा पांच जिंदा कारतूस एक धारदार चाकु और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग के बोलेरो तथा सभी अभियुक्त के पास से 10 मोबाईल एवं एक परस बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपरिधियों में चंदन कुमार बेगुसराय ,सुमन यादव नाथनगर, रंजीत पोद्दार खरीक बाजार भागलपुर हलधर यादव पोड़ैयाहाट और विरोचन यादव पोड़ैयाहाट शामिल हैं। जबकि कांड के मास्टर माइंड रामगढ़ व पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के दो अन्य अपराधी पुलिस की पकड़ से अब भी बाहर है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।