L19 DESK : झारखंड और दिल्ली में जारी ईडी की कार्रवाई के बीच दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री की अहम मुलाकात होने वाली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानि 1 जून को रांची आ रहे हैं। रांची में अरविंद केजरीवाल और सीएम हेमंत सोरेन के बीच होने वाली इस मुलाकात में सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव में करीब 1 साल का वक्त बचा गया है, यह मुलाकात काफी अहम होने वाला है। दरअसल, यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब दोनों ही राज्यों में सरकार कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही है और केंद्र से लगातार टकराव चल रहा है। दोनों ही राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है।
बता दें कि राज्य में अवैध खनन, मनी लाउंड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति केस में ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। मंगलवार और बुधवार को ईडी ने झारखंड कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव सहित अन्य के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। जमीन घोटाला केस में झारखंड के पूर्व समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन जेल में हैं। अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग केस में सीएम से पूछताछ हो चुकी है।
वहीं दिल्ली में शराब घोटाला केस में सरकार के 2 मंत्री, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं। अरविंद केजरीवाल से भी इस सिलसिले में पूछताछ हो चुकी है। इसके अलावा हाल ही में दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केजरीवाल सरकार और केंद्र के बीच टकराव जारी है। इन तमाम विवादों के बीच दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात के कई सियासी मायने हैं और संभावना जताई जा रही है कि उपरोक्त मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच खास चर्चा होगी।
7 फरवरी को दोनों राज्यों के ममुख्यमंत्री मिले थे
बता दें की इसी साल 7 फरवरी को सीएम हेमंत और केजरीवाल के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई थी। तब दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर कहा था कि देश के विभिन्न मुद्दों पर हमारे बीच सार्थक बातचीत हुई है। जानने योग्य बात यह भी है कि राज्य में आम आदमी पार्टी का जनाधार नहीं है। ऐसे में यह भी चर्चा का विषय है कि क्या मिशन-2024 को लेकर विपक्षी एकजुटता को लेकर भी दोनों नेताओं में बात होगी। क्या झामुमो और आप के बीच किसी प्रकार के गठबंधन की उम्मीद है। राज्य में झामुमो-आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है।
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता की कोशिश
बता दें कि मिशन-2024 को लेकर विपक्षी एकजुटता की कोशिश लगातार तेज कर रही है। पिछले माह बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रांची में हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। उससे पहले जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी मुख्यमंत्री हेमंत से मुलाकात की थी। हाल ही में नीति आयोग की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सहित कुछ अन्य नेताओं से भी मुलाकात की थी। वहां दिल्ली में केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिले।