L19/RANCHI : झारखंड वासियों के लिए अच्छी खबर है। अब राज्य के 6 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने इन ब्रिजों के निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है। बता दें कि इस पर 341.63 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे लेकर मंत्रालय ने कहा कि- इसके लिए रेल मंत्रालय, राज्य सरकार के बीच एमओयू होगा। राज्य सरकार इसके क्रियान्वयन के लिए मुख्य एजेंसी होगी।
कहां बनेगा आरओबी, क्या आएगी लागत
-डालटेनगंज में डालटेन-राजहुरा के बीच आरओबी, कुल राशि 83.54 करोड़ रुपये, केंद्र सरकार देगी 78.72 करोड़ रुपये।
-रामगढ़ में गोला और चारू रोड के बीच आरओबी, कुल राशि 34.95 रुपये, केंद्र की राशि 30.29 करोड़ रुपये।
-देवघर में संताली गांव में आरओबी, कुल लागत 93.64 करोड़ रुपये, केंद्र की राशि 65.43 करोड़ रुपये।
-जसीडीह और बैद्यनाथ धाम सेक्शन पर आरओबी, कुल लागत 81.96 करोड़ रुपये, केंद्र की राशि 79.44 करोड़ रुपये।
-जामताड़ा में जामताड़ा-करमाटांड-लहरजोरी आरओबी, कुल लागत 78.73 करोड़ रुपये, केंद्र की राशि 40.98 करोड़ रुपये एवं 51.46 करोड़ रुपये एवं 46.77 करोड़ रुपये।