L19 Desk : झारखंड के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है,जहां नौकरी के दौरान किसी कर्मचारी की दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलने वाली है। ज्ञात हो कि यह सुविधा पहले सिर्फ पुलिसकर्मियों को दी जाती थी, लेकिन अब सरकार इसे सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू करने की तैयारी कर रही है।
बता दें यह बीमा कवर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से दिया जाएगा,लेकिन इसका लाभ केवल उन्ही कर्मचारियों को मिलेगा जिनका सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है। जिन कर्मचारियों का खाता किसी और बैंक में है, उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए SBI में खाता खुलवाना होगा। इधर सरकार इस मामले पर कारवाई करने के लिए एक उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित करने का विचार बना रही है, अब देखना होगा कि इस पर कब और कितनी जल्दी काम किया जाता है।