L19/Ranchi : आजसू पार्टी का 38वां स्थापना दिवस पूरे राज्य में संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने संकल्प दिवस पर कहा है कि झारखंड की राजनीति में संगठन को नई लीडरशिप और नई पीढ़ी की जरुरत है। इसकी जिम्मेदारी भी उन्हें ही संभालनी होगी। पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी के पास लीडरशिप थी और नई पीढ़ी भी, आगामी 2024 चुनाव के लिए आजसू पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड दौरे पर हैं, गिरिडीह के बगल में कोडरमा भी है जेपी नड्डा हमारे गठबंधन के नेता है। वहीं, जयराम महतो के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वो वक्त नहीं आया है कि उसपर चर्चा की जाए। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाने की सारी प्रक्रिया पूर्व की सरकारों में हुई थी, और वर्तमान यानी हेमंत सरकार सिर्फ क्रेडिट लेने का काम कर रही है। उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए और सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पांच लाख नियुक्ति का वादा करने वाली हेमंत सरकार ने अपने रीजन में एक भी नियुक्ति दी हो तो बतायें।