L19 DESK : आज स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जन्मजयंती के सुअवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर विचार संगोष्ठी की गई, तत्पश्चात IND-Genius के अगले सत्र हेतु नवीन कार्यकारिणी की घोषणा अभिषेक तिवारी के द्वारा की गई जिसमें पवन मंडल, प्रमुख एवम सूरज कुमार, अंकिता सिंह, प्रियांशु पाठक को सह प्रमुख का दायित्व दिया गया।
वहीं इकाई कार्यकारिणी में दीपक कुमार, अंजलि सिंह, रुद्र, अविनाश साहू, सुमन कुमार, गौरव कुमार, यश राय, आयुष प्रसाद, आनंद कुमार, नीतीश कुमार, हिमांशु, ऋत्विक, अंशु कुमार, बिकेश कुमार, बिकेश सिंह, आशुतोष पांडेय, बबली कुमारी, विशाल साहू, उत्कर्ष दूबे, अभय, उत्सव, अनींदो चौबे एवं मीडिया प्रभारी – रौनक़ उपाध्याय, सोशल मीडिया संयोजक- सुशान्त तिवारी, ललित बिक्रम सिंह, रवि शंकर पांडेय को दायित्व दिया गया।
इस मौके पर महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में शैक्षणिक परिसरों में विभिन्न आधारों पर युवाओं को तोड़नें का प्रयास किया जा रहा है, आज हम सभी को संगठित होकर इन देश-विरोधी ताकतों का सामना करते हुए छात्रहित में कार्य करनें की आवश्यकता है। मौके पर विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ पीयूष रंजन, सह-अन्य शिक्षक गण, अभिषेक सिंह, आर्फ़ी अख़्तर, अनींदो चौबे, विपुल कुमार, शनि कुमार राणा, सिमरन, श्रुति इत्यादि छात्र छात्रायें उपस्थित थे।