L19/Dhanbad : उत्पाद विभाग को मिले गुप्त सुचना के आधार पर धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के परासी गांव में छापेमारी कर उत्पाद विभाग ने लगभग चार लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की । छापेमारी उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सन्नी तिर्की के नेतृत्व में हुई । तिर्की ने बताया कि सूचना के मुताबिक गोविंदपुर के परासी गांव स्थित दो तल्ला मकान में नकली शराब बनाया जाता है ।
मकान माथुर मंडल का है। छापेमारी के वक्त मकान में कोई नहीं मिला । इसलिए किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी । हालांकि मकान से 235 लीटर स्प्रिट, 50 लीटर रंगीन शराब, 35.91 लीटर देसी शराब, 2 बोतल कैरेमल, 2 जार स्प्रीरिट एवं खाली बोतल राज्य सरकार का लोगो स्टीकर और कॉर्क बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी धनबाद के सहायक आयुक्त उत्पाद के आदेश पर हुई थी ।