L19 DESK : इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) ने लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. पार्टी ने उन्हें झारखंड सहित छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कांग्रेस संसदीय दल का राज्य कमेटी संयोजक बनाया गया है.
आपको बता दें कि लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत को इन पांच राज्यों के कांग्रेस सांसदों के साथ समन्वय स्थापित करना होगा. इसके साथ-साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करना होगा. साथ ही संसदीय दल के कार्यों को बेहतर ढंग से चलाने की जिम्मेवारी भी सांसद सुखदेव भगत की होगी.