l19/DESK : उत्पाद विभाग के कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थी के बिमार होकर मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। दौड़ प्रतियोगिता में लापरवाही और खामी और लचर व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।आज फिर एक बार उत्पाद कांस्टेबल भर्ती के दौड़ में एक और युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान दीपक कुमार पासवान के रूप में हुई है। दीपक की उम्र 25 साल के लगभग बताई जा रही हैं।
परिजनों ने बताया कि 28 अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे की बीच मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा में दीपक कुमार पासवान की दौड़ थी। दीपक ने 9 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ली थी। दसवें किलोमीटर पूरी करने के क्रम में वह बेहोश हो गया और गिर गया। पुलिस ने दीपक को उठाकर सदर अस्पताल डाल्टनगंज में भर्ती करा दिया।दीपक के भाई को पता चला तो सदर अस्पताल से उसे एस.एस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर रोहित पांडे एवं अन्य डॉक्टरों ने दो दिन तक दीपक का इलाज किया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ तो दीपक को रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के परिजनों ने 30 अगस्त को दीपक को मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था।आज 2 सितंबर की सुबह डॉक्टर ने दीपक कुमार पासवान को मृत घोषित कर दिया। मालूम हो कि दीपक पलामू जिला के पांडु थाना क्षेत्र के वृद्धखैरा गांव का रहने वाला था।
जैसा कि बताया गया है इस प्रतियोगिता परीक्षा मे अब तक एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी की दर्दनाक ढंग से मौत हो चुकी है ।दर्जनभर से अधिक लड़के तेज गर्मी और उमस के कारण मानसिक रूप से बीमार हो गये है ।दौड़ के कारण तेज गर्मी के कारण वो अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।सैकड़ो लड़के विभिन्न जिला अस्पताल में भर्ती है।यह सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है।सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयान बाजी का दौड़ चल रहा है।प्रतिभावान लड़के बेरोजगारी से निजात पाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर सफल होने के लिए लगातार मौत को गले रहे है।परीक्षा केन्द्र में चिकित्सक की विधिवत तैनाती भी सवाल के घेरे में है।