रांची : झारखण्ड विधानसभा मानसून सत्र के पांचवें दिन मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने सदन के बाहर ताकती ले कर धरने पर बैठ गयी। इस दौरान श्रीमति तिर्की ने कहा है कि आदिवासियों की पारम्परिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक ज़मीन की रक्षा के लिये सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन जरूरी है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक, पारंपरिक एवं सांस्कृतिक भूमि का संरक्षण व विकास बहुत ज्यादा जरूरी है. और सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन कर के ही इस उद्देश्य की पूर्ति की जा सकती है. इसके साथ ही आदिवासियों की जमीन में खनन सहित अन्य उद्देश्यों के लिये उपयोग वास्तव में प्रहार है लेकिन सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन, वैसी ज़मीन के संरक्षण एवं बचाव के लिये बहुत अधिक जरूरी है.
आदिवासी जमीन की रक्षा के लिये सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन जरूरी: शिल्पी नेहा तिर्की
Leave a comment
Leave a comment