पंचायती राज व्यवस्था, भारतीय लोकतंत्र की सबसे मजबूत और प्रमुख नींव है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि ‘भारत की आत्मा गांवों में बसती है’. उनका मानना था कि जब ‘पंचायती राज‘ की स्थापना पूरी तरह से हो जाएगी तो जनमत के जरिए वो सब किया जा सकेगा जो हिंसा के द्वारा कभी संभव नहीं है.
झारखंड में पहली बार पंचायत चुनाव साल 2010 में हुआ. अब तक यहां तीन बार पंचायत चुनाव हो चुके हैं, लेकिन अभी तक ‘पंचायती राज व्यवस्था में निर्वाचित प्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं मिला, जिसके वो हकदार हैं.
लोकतंत्र 19, लोकल खबर ( न्यूज पोर्टल) पंचायती राज व्यवस्था का पक्षधर है. हमने पहली बार यह कोशिश की है कि पंचायती राज व्यवस्था के निर्वाचित प्रमुख स्तंभ ‘मुखिया’ को सम्मान दिया जाये. जिसका यह उद्देश्य है कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती मिले. जिसके तहत बदलाव फाउंडेशन के सहयोग से ‘मुखिया सम्मेलन 2023’ का आयोजन किया जा रहा है
मुखिया सम्मेलन 2023 कार्यक्रम में झारखंड के 24 जिलों के 1100 पंचायतों के निर्वाचित मुखिया को अपनी उपलब्धियों और कार्य योजनाओं को प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. इन प्रतिभागियों को ‘मुखिया सम्मेलन 2023’ के भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.
यदि आप भी मुखिया हैं और बड़े इरादे और अटूट हौसले की बदौलत अपने पंचायत के विकास के सारथी बनकर उभरे हों तो आप भी ‘मुखिया सम्मेलन 2023’ के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 रखी गई है. इस सम्मेलन में झारखंड के 24 जिलों के लगभग 4345 पंचायत में से 1100 पंचायत के निर्वाचित मुखिया हिस्सा ले सकते हैं.
इन चुने हुए मुखिया को अपनी कार्यों और उपलब्धियों को पूरे झारखंड के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा तथा इन्हें राज्य के पंचायती राज विकास मंत्री आलमगीर आलम तथा पद्मश्री से नवाजे गए कई गणमान्य अतिथियों, साथ ही राज्य के कई बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा, पूरे कार्यक्रम का ऑनलाइन सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.
सभी प्रतिभागी मुखिया को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा, साथ ही सभी प्रतिभागी मुखिया के कार्यों तथा उनके व्यक्तित्व का प्रकाशन ऑनलाइन न्यूज पोर्टल Loktantra19, लोकल खबर में किया जाएगा. मुखिया सम्मेलन 2023 का Loktantra19 व लोकल खबर पर लाइव प्रसारण होगा.
Loktantra19 ठेठ झारखंडी का समाचार पोर्टल है, जिसका स्वामित्व AASLOK MEDIA SERVICES PVT. LTD. के पास है. Loktantra19 लगातार स्वतंत्र पत्रकारिता कर झारखंडियत के साथ पंचायती राज व्यवस्था की आवाज को बुलंद करता आ रहा है.
Loktantra19 उनकी आवाज को प्रखर रूप से उठाती है जिनकी आवाज को हमेशा दबाया गया है. जो आवाज मुख्यधारा की मीडिया से गायब है. Loktantra19 समानता और बोलने की आजादी को महत्व देती है. हमारी टीम लगातार आपकी आवाज को बुलंद करने में तत्पर्य है. Loktantra19 स्वतंत्र पत्रकारिता पर भरोसा करता है.
झारखंड में लोकल खबर की डिजिटल क्रांति साल 2017 में शुरू हुई. हम इस अंतरात में जमीनी और निष्पक्ष पत्रकारिता की है. डिजिटल व्यूअर्स का भरोसा जीता है. इसके लिए लोकल खबर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े अनेक लोगों का सहयोग और साथ रहा है.
मिशन बदलाव युवाओं का एक समूह है, जिसकी स्थापना 2014 में गुमला में श्री भूषण भगत जी के अध्यक्षता में सामाजिक सोच रखने वाले युवाओं के द्वारा की गई. मिशन बदलाव वर्तमान में झारखंड के रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, चाईबासा, लोहरदगा, दुमका जैसे जिलों में सामाजिक बदलाव की दिशा में काम कर रही है.
9431536090, 8340526716, 8210519633 8789826982, 9472799981, 7004770971
E-mail : mukhiya@loktantra19.com
Sign in to your account