L19 DESK : भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में दर्ज करायी गयी जीरो एफआईआर के आधार पर 11 महीने बाद निवर्तमान आइएएस मंजूनाथ भजंत्री के विरुद्ध कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। तीन सितंबर 2022 को सांसद डॉ दुबे ने दिल्ली में देवघर डीसी के विरुद्ध शिकायत की थी। वही जीरो एफआइआर बुधवार को देवघर के कुंडा थाने में विधिवत दर्ज कर ली गयी। सांसद ने तत्कालीन डीसी मंजूनाथ भजंत्री पर ऑफिशियल सिक्रेट एक्ट, देवघर एयरपोर्ट स्थित डीआरडीओ के प्रतिबंधित क्षेत्र में अनाधिकृत व अवैध रूप से प्रवेश करने, सांसद को साजिश के तहत फंसाने, सांसद को जान मारने की धमकी देने, एयरपोर्ट के अधिकारी पर अपने रसूख का धौंस दिखाने, सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। सांसद डॉ निशिकांत ने आरोप लगाया है कि डीआरडीओ के जिस प्रतिबंधित क्षेत्र में डीसी प्रवेश किये थे, वहां जाने की अनुमति पीएमओ से ही मिल सकती है। जब एयरपोर्ट के निदेशक ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उन पर धौंस जमाया। सांसद ने डीसी रहे मंजूनाथ भजंत्री पर झारखंड पुलिस को उकसाने का भी आरोप लगाया है।