
L19 DESK : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्थानीय और नियोजन नीति के मुद्दे एक फिर एक बार सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बाबूलाल ने कहा की राज्य की झामुमो कॉंग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार जनता को बार बार ठगने काम कर रही है। बाबूलाल ने आगे कहा की स्थानीय और नियोजन नीति के मुद्दे पर राज्य सरकार सिर्फ राजनीतिक कर रही है। राज्य के लाखों बेरोजगार, प्रशिक्षित युवाओं के दुख दर्द से सरकार को कुछ भी लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा की हर साल पांच लाख लोगों को रोजगार की बात करने वाली सरकार आज न नियोजन नीति स्पष्ट कर रही न स्थानीय नीति को। जबकि यह विषय पूरी तरह से राज्य सरकर के अधिकार क्षेत्र मे आता है। लेकिन झारखंड सरकार की नियत साफ नहीं है। आगे बाबूलाल ने कहा की राज्य में लाखों पद खाली है लेकिन सरकार 26001 शिक्षकों की वैकेंसी निकालकर अपने खिलाफ बढ़ते आक्रोश को दबाना चाहती है। सरकार को यह पहले स्पष्ट करना चाहिए की आखिर राज्य की स्थानीय और नियोजन नीति क्या है? राज्य सरकार आखिर किस आधार पर बहाली करेगी।
