L19/BOKARO : जरीडीह प्रखंड क्षेत्र मुलतः खेती प्रघानी क्षेत्र है। आषाढ़ माह बित गये सावन माह को है, लेकिन समुचित बारिश नहीं होने से किसान मायुस ओर भविष्य के लिए चिन्तित है, तथा प्रखड क्षेत्र की हजारो एकड़ जमीन सुखाड़ की चपेट में आ गयी है। प्रयाप्त बारिश नहीं होने से किसान अब तक खेती बारी का कार्य भी शुरु ही नहीं कर पाए। जुलाई में तेज घुप मानो किसान को चिढा रहे। चारों ओर सूखाड़ जैसी स्थिति बन गई है ।
बारिश के आस मे किसानों की दैनिक दिनचर्या उलझ गयी है। उन्हें समझ मे नही आ रहा है। की खेती या मजदूरी, ऐसे मे घर परिवार चलना मुश्किल हो रहा है। जून-जुलाई महीना बीतने को है।।लेकिन खेत मे धान बीज की बोआई नही हो पायी है।कुछ किसान का बीज पानी के आभाव व तेज घुप मे मर रहे है। किसान अपने फसल को नष्ट होते देखकर बिचलित है। खुले बाजार से मंहगे दाम मे उन्नत खाद बीज खरीद कर खेतों में बुआई किया पर बारिश ने सारे सपने को पानी फेर दिया। जून महीने से आज क्षेत्र मे कही आशिक, कही छिटपुट बारिस व मौसम साफ रहने के अब तक खेती लायक समुचित बारिश नही होने के कारण किसान खेती सम्बघित कार्य मसलन जुताई, खुदाई, बिनाई, बुआई, के अलावे हल,बैल को दुरूस्त नही कर पाये है।
ये सब कार्य पूरी तरह से बंद है। किसान घर मे हाथ पर हाथ धरे बैठे आसमान मे तकतकी लगा रखे दिन काट रहे है। ऐसे मे अब अगर बारिश हुई यकायक किसानों के समक्ष कई समस्या होगी। इन समस्या को सुलझाने मे सरकार से मिलने वाला आथिर्क सहयोग किसानो का मनोबल बढायेगा ।नही तो मौसम के बेरूखी से किसान पास बिचड़ा भी नही होगा।