
जमशेदपुर के घाटशिला क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए , घाटशिला में दर्जनों मकान में आ गई हैं दरार । आज सुबह के 10.48 बजे भूकंप क्वे झटके महसूस किए गए । लोगो ने बताया की अचानक आवाज़ के साथ धरती हिल गयी । भूकंप कम समय के लिए था पर तेज था। जैसे ही भूकंप का एहसास हुआ घाटशिला से मोभंडार तक लोग घर से निकल गये। अभी तक कोई नुकशान की जानकर नही मिली हैं।
