L19/Bokaro : बोकारो में चास पुलिस ने ब्राउन शुगर का काला कारोबार कर रहे चार लोगों को धर दबोचा है, और उसे जेल के सलाखों के पीछे धकेल दिया है। चास डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर अंचलाधिकारी चास और चास थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर गरगा पुल के नीचे छापेमारी की गई, जहां से 60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक महिला भी है, जिसका नाम अमृता देवी है जो आरा भोजपुर की रहने वाली है।
साथ ही कमलेश यादव और कुंदन कुमार यह भी आरा भोजपुर के रहने वाले हैं,वही इनका एक सहयोगी दीपक कुमार पासवान जो यहां का स्थानीय बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मी डीह का रहने वाला है। डीएसपी चास पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि इनके पास से जब्त किए गए 60 ग्राम ब्राउन शुगर की कीमत इन लोगों के अनुसार एक लाख रूपये है, यह लोग यहां किसी होटल में कमरा लेकर रुके हुए थे,और यहां के स्थानीय लोगों को जो नशा का आदी है। उन्हें बेचा करते थे, पुलिस अब इन लोगों से पूछताछ कर खरीदारों की जानकारी ले रही है, साथ ही इनको जेल की सलाखों के पीछे भेजने की भी तैयारी कर रही है।