L19 DESK : लातेहार सदर थाना की पुलिस ने बीते दिनों छापामारी कर बिहार से एक साईबर ठग को गिरफ्तार किया है।लातेहार सदर थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि लातेहार थाना कांड संख्या 193/22 में थाना क्षेत्र की रेहलदाग ग्राम निवासी पूनम देवी ने 23 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था। उसने बताया था कि कोरोना काल में कोरोना वैक्सिन का सत्यापन करने के लिए किसी ने फोन किया था. पूनम देवी ने बताया कि उसने वैक्सिन ले लिया है, तो कॉल करने वाले ने कहा कि सत्यापन के लिए एक ओटीपी उनके मोबाइल में जायेगा, इसके बाद उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया।
जब कॉल करने वाले के द्वारा ओटीपी मांगे जाने पर महिला ने अपना ओटीपी बता दिया,इसके तुरंत बाद उसके खाते से 23 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी। इधर मामला दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। साइबर सेल की मदद से छापामारी कर आरोपी मो. साबिर अंसारी, पिता सिराज अंसारी को बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के सलैया गांव में स्थित उसके घर से गिरफ्तार करके आरोपी को जेल भेज दिया गया है।