L19 DESK : नेशनल इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की ओर से सोमवार को जारी एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग 2023 में झारखंड के 5 शिक्षण संस्थानों को 13 श्रेणियों में शामिल किया गया है। इसमें 2 इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलावा मैनेजमेंट और लॉ की शिक्षा देने वाले संस्थान भी शामिल हैं। बेस्ट रैंकिंग जमशेदपुर स्थित जेवियर रिलेशन लेबर इंस्टीट्यूट को मिली है।
एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में शामिल कॉलेज
1. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद को 42वीं रैंक मिली है (India Rankings 2023: Top-100 in Overall)
2. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद को 24वीं रैंक मिली है (India Rankings 2023: Top-50 in Research Institutions) 3. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद को 17वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Engineering)
4.आईआईटी (आईएसएम) धनबाद को 44वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Management)
5. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) रांची को 71वीं रैंक मिली है (India Rankings 2023: Top-100 Universities)
6. बीआईटी रांची को 53वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Engineering)
7.बीआईटी रांची 77वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Management)
8. बीआईटी रांची को 28वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Pharmacy)
9. बीआईटी रांची को 20वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-30 in Architecture & Planning)
10. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर को 9वं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Management)
11. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रांची को 24वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Management)
12. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची को 24वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-30 in Law)